संवाददाता, अक्टूबर 20 -- यूपी के प्रयागराज में प्रेमी की बेवफाई से आहत एक छात्रा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने खुदकुशी से पहले प्रेमी को फांसी का वीडियो भेजा और फिर 'आई लव यू' लिखकर फंदे से लटक गई। पिता की तहरीर पर अतरसुइया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा के प्रेमी को हिरासत में ले लिया। बाबा जी का बाग दरियाबाद निवासी ऋषि केसरवानी की 17 वर्षीय बेटी प्रगति केसरवानी इंटर की पढ़ाई पूरी कर बीकॉम में प्रवेश की तैयारी कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, ठाकुरदीन का हाता बहादुरगंज निवासी राज शर्मा पुत्र मधु शर्मा से उसका प्रेम संबंध था। यह बात दोनों के परिजन जानते थे। लक्ष्मण मार्केट में मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला राज कुछ समय से प्रगति से बात नहीं कर रहा था। इससे वह काफी परेशान थी। यह भी पढ़ें- कुल्हाड़ी से काटकर चाचा ने की भ...