नई दिल्ली, जनवरी 6 -- लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर परिवार को धोखा देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो शरद पवार का नहीं हुआ, वह नांदेड़ का क्या होगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम अशोक चव्हाण पर भी जमकर निशाना साधा। महाराष्ट्र में 15 जनवरी को स्थानीय चुनाव के लिए मतदान होगा। AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ओवैसी ने कहा, 'सैयद मोईन और फिरोज लाला कह रहे थे कि अजित पवार के भी उम्मीदवार हैं। अजित पवार तुम शरद पवार के नहीं हुए, तो नांदेड़ के क्या हो सकते हो। जो आदमी तुम को पाल पोस कर बड़ा किया, तुमको मुकाम दिया, तुमको इज्जत दिया, तुम उसी को घर में बिठाकर आगे बढ़ गए। यह अजित पवार की पहचान है।'घोटाले के आरोपों पर भी घेरा ओवैसी ने कहा, 'खुद खड़े होकर बो...