कौशाम्बी, जनवरी 23 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एनडी कांवेंट स्कूल एंड स्व. समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज प्रांगण में शुक्रवार को वसंत पंचमी व नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव ने बसंत पंचमी के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जय हिंद व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा आज भी युवाओं में ऊर्जा भरने का काम कर रहा है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य राम नरेश यादव, सुनील सिंह, कुलदीप कुमार, धर्म नारायण, राधा रानी, सरोज अग्रवाल, आकांक्षा पाल, मनीषा विश्वकर्मा, नंदिता पाल, ममता, आकांक्षा यादव, ज्योति कुशवाहा, महक सिंह, गीत...