लखनऊ, मई 19 -- तुम मुझे प्यार नहीं करती हो। मैं जा रहा हूं अगर जिंदगी रही तो फिर मिलूंगा.. सुसाडनोट में पत्नी को यह बातें संबोधित करते हुए 28 वर्षीय आशीष कश्यप ने पत्नी का नंबर लिखा और सोमवार सुबह इकाना स्टेडियम के पास गोमती नदी में छलांग लगा दी। आशीष ने सुसाइडनोट गोमती किनारे खड़ी स्कूटी पर रख दिया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची गोमतीनगर विस्तार और सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) की मदद से दो घंटे के अंदर आशीष के शव को खोज निकाला। आशीष मौलवीगंज के रहने वाले थे। वह फीनिक्स पलासियो शॉपिंग मॉल के एक शोरूम में नौकरी करते थे। पुलिस ने मौके से सुसाइडनोट बरामद कर उस पर लिखे मोबाइल नंबर से परिवारीजन को सूचना दी। इस पर मौलवीगंज के रहने वाले आशीष के चाचा अजय, छोटे भाई मुकुल और शुभांकर पहुंचे। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अ...