नई दिल्ली, जुलाई 1 -- हाल ही में लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी से अपने एडमिशन की मांग करती एक नन्हीं बच्ची की बातचीत वायरल हुई थी। सीएम योगी ने उस बच्ची की मांग पर अधिकारियों को तत्काल उसका एडमिशन कराने का आदेश दिया था और थोड़ी ही देर में ऐसा हो भी गया। मंगलवार को एक बार फिर कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छोटी सी बच्ची ने सीएम योगी से अपनी पढ़ाई को लेकर बात की। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में आई पंखुड़ी त्रिपाठी नाम की इस बच्ची को देखकर सीएम रुक गए। सीएम जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए वह बोल पड़ी। महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए। सीएम ने बड़ी आत्मीयता से बात कर पंखुड़ी की सारी परेशानी जानी। इसके बाद उन्होंने बच्ची से कहा,'बिलकुल परेशान...