संवाददाता, नवम्बर 22 -- 'मैं तुम्हें अब पसंद नहीं करती हूं, तुम्हारा दोस्त मुझे पसंद है। मुझे तुम बार-बार फोन न करो, तुम्हें जो करना है कर लो, मरना है तो जाओ मर जाओ.'। फोन पर प्रेमिका की ये बातें सुनकर बुरी तरह टूट चुके 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। इकलौते बेटे का शव फंदे से झूलता देख मां चीखते हुए बेसुध हो गई। पुलिस को अंतिम कॉल में प्रेमिका से बातचीत का यह ऑडियो मिला है। फिलहाल, मोबाइल को सील कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यशोदानगर ओ-ब्लॉक निवासी नीरज राय का कानपुर देहात के माती मुख्यालय में ढाबा है। परिवार में पत्नी मंजू, दो बेटियां वंशिका औेर नाभिका के अलावा 17 वर्षीय इकलौता बेटा हृदय राय था। पिता ने बताया कि बेटा ह्दय मां भारती इंटर कालेज में पढ़ता था। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह कमरे में करीब 11:30 बजे सोने चला गया।...