कानपुर, जून 15 -- डीएम और सीएमओ के बीच चल रही रार एक बार फिर शनिवार को सबके सामने आ गई। डीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने के बाद सीएम डैशबोर्ड की बैठक से डीएम ने सीएमओ को निकाल दिया। यह दावा खुद सीएमओ ने एक वीडियो जारी कर किया है। इससे मीटिंग में बैठे अफसर भी हैरत में पड़ गए। उधर डीएम ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। सीएमओ का वीडियो वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में शनिवार सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा करने पहुंचे थे। जिले भर के सभी अधिकारी बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इसमें सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी अपने साथ एसीएमओ रमित रस्तोगी को लेकर पहुंचे। बैठक शुरू होते ही सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा का नंबर आ गया।...