नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आजकल बहुत चर्चा में है। खेल में भी इसका योगदान काफी बढ़ गया है। इस बीच एक दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने दूसरे दिग्गज टेनिस प्लेयर को लेकर बड़ा बयान दिया कि आप तो एआई जेनरेटेड प्लेयर हो। ये सब देखने को मिला है यूएस ओपन 2025 के राउंड 16 के मुकाबले में जो सोमवार की रात को इटली के यानिक सिनर और रूसी-कजाख टेनिस प्लेयर अलेक्जेंडर बुब्लिक के बीच खेला गया। एकतरफा मैच में हार मिलने के बाद बुब्लिक ने सिनर की तारीफ में उनको एआई जेनरेटेड प्लेयर बताया। 81 मिनट तक चले मुकाबले में यानिक सिनर ने अलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-1,6-1 और 6-1 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के बाद अलेक्जेंडर बुब्लिक के चेहरे पर मुस्कुराहट तो थी, लेकिन वे जानते थे कि उनके सामने दिग्गज प्लेयर हैं। अलेक्जेंडर बुब्...