जालना, अप्रैल 29 -- पिछले मंगलवार यानी 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में जवानों की वेश भूषा में आए कुछ आतंकियों ने पर्यटकों की धर्म पूछ-पूछकर उन पर गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी। अब इस हमले से जुड़े कई नए वीडियो और दावे सामने आ रहे हैं, जो आतंकियों की साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के एक परिवार ने दावा किया है कि 22 अप्रैल की घटना से एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी आतंकियों ने उनसे बैसरन घाटी में धर्म के बारे में पूछताछ की थी। महाराष्ट्र के जालना के राउतनगर इलाके के निवासी संजय राउत अपनी पत्नी और बेटे आदर्श के साथ कश्मीर घूमने गए थे। बकौल आदर्श राउत 21 अप्रैल को वह सपरिवार पहलगाम में ही थे। आदर्श ने बताया कि 21 अप्रैल को वह घोड़े की सवारी करने और घाटियों की सैर करने बैसरन घाटी ...