नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- कोरोना का दौर था। लॉकडाउन वाला दौर। भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महान क्रिकेटर युवराज सिंह उसी दौर में भविष्य के सितारों को गढ़ने में लगे थे। किसी जौहरी की तरह पहले तो अनगढ़ प्रतिभाओं को चुना और कड़ी ट्रेनिंग में उन्हें तराश-तराशकर हीरा बना दिया। ऐसे ही एक खिलाड़ी के लिए युवराज सिंह ने कहा था कि तुम जल्द ही भारत के लिए मैच जीतने लगोगे। गुरु का वो भरोसा, उनकी वो भविष्यवाणी फिर ऐसी रंग लाई कि अब चेले का नाम सबकी जुबान पर है। वो युवा खिलाड़ी कोई और नहीं, एशिया कप के हीरो विध्वंसक ओपनर अभिषेक शर्मा थे। उन्होंने खुद बताया है कि कैसे युवराज ने उन्हें तराशा। अभिषेक शर्मा ने गौरव कपूर के टॉक शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' पर खुलासा किया कि कैसे लॉकडाउन के दौरान युवराज सिंह की देखरेख में कड़ी ट्रेनिंग से उनकी बल्ल...