नई दिल्ली, मई 24 -- हरियाणा के गुरुग्राम के एक एसएचओ पर रेप सहित कई धाराओं में दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। एक महिला वकील ने आरोप लगाया है कि थाने में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसे सुबह 3 बजे तक थाने में बैठाए रखा गया। कथित घटना गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में हुई। दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ रेप, शील भंग करने, महिला का अपमान करने, चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की है। 22 मई को दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में दर्ज की गई जीरो एफआईआर तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील की शिकायत पर आधारित है। महिला वकील ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई। एसएचओ ने उसे धमकी भी दी।महिला वकील का क्या दावा महिला वकील ने दावा किया कि ...