नई दिल्ली, अगस्त 27 -- दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। वह टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते थे। हालांकि, पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट होने के कारण आईपीएल में नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद युवाओं को 'बेशकीमती ज्ञान' दिया है। उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि तुम कभी सिर्फ टेस्ट पर फोकस मत करना। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले। उनका मानना है कि अब टेस्ट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन घरेलू रेड बॉल क्रिकेट की फॉर्म नहीं बल्कि सफेद गेंद की फॉर्म के आधार पर किया जा रहा है, खासकर आईपीएल की। पुजारा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, "ईमानदारी से बताऊं तो मैं किसी भी युवा खिलाड़ी को सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह नहीं दूंगा क...