संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी के सुल्तानपुर में एक सरकारी डॉक्टर ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के सामने हैरान कर देने वाली शर्मनाक मांग रख दी। जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अधीक्षक के पद पर तैनात इस डॉक्टर और महिला स्वास्थ्य कर्मी की बातचीत का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस ऑडियो में डॉक्टर महिला कर्मचारी से साथ में घूमने, शॉपिंग कराने और प्यार करने जैसी बातें कर रहे हैं। महिला कर्मचारी ने इसका विरोध किया। तब डॉक्टर ने बेशर्मी की हद करते हुए उससे दूसरी लड़की लाने की बात कही। यह भी कहा कि जो पैसे लगेंगे वह देंगे। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले महिला कर्मचारी ने अधीक्षक की हरकतों की शिकायत सीएमओ से की थी। महिला कर्मचारी ने डॉक्टर की मांग को ठुकराते हुए नौकरी छ...