नई दिल्ली, अगस्त 13 -- यूपी विधानसभा में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने विजन डाक्यूमेंट को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2047 का सपना ऐसे ही है, जैसे ये सरकार आज के बेरोजगारों से कह रही है कि तुम्हारे पोते-पोती को नौकरी मिलेगी, तुम सिर्फ आशा रखो। आज लाखों नौजवान नौकरी के इंतजार में हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। कानून व्यवस्था- अपराधियों का अमृत काल है। महिला सड़क पर आसुरक्षित हैं। 2047 का सपना मत बेचिए, 2025 की सच्चाई का हिसाब दीजिए। उन्होंने कहा क आपने देखा होगा एक अस्पताल में कुत्ता लेटा हुआ था। गांव के स्वास्थ्य केंद्र ताले में हैं। डॉक्टर नहीं है। दवा नहीं है। अपराध में यूपी देश में नंबर तीन में है। सपा में अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होती थी। आज जनता भगवान भरोसे है। आज स्कूल में शिक्षक नहीं, किताबें नहीं,...