बिल्हौर (कानपुर), मई 15 -- कानपुर जिले की बिल्हौर नगर पालिका सभागार में बजट की बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। भाजपा समर्थित एक सभासद ने पालिका के एक बाबू से कहासुनी होने पर बोतल फेंककर मार दी। और चेयरमैन से बोला चीर दूंगा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। शाम साढ़े चार बजे पालिका सभागार में बजट वर्ष 2025-26 की बैठक शुरू हुई। बैठक में 3 मिनट 14 सेकेंड के वायरल वीडियो में भाजपा से सभासद अतुल तिवारी की सदन में बैठे बाबू जितेंद्र सिंह से पूरी नगर पालिका हाईजेक करने का आरोप लगा उग्र हो गए। और सभासद बोला कि यहीं मारूंगा और मेज पर हाथ पटककर उसके पानी की बोतल मार दी। बाबू बोला कि फालतू बात मत करना और यहां 24 लोग और भी बैठे हैं। इसी बीच चेयरमैन इखलाक से बोला...