नई दिल्ली, जून 29 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा पर सरकार पर बड़ा हमला बोला और 25 साल बाद सत्ता में आने के बावजूद लोगों के काम ना करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, बीजेपी 25 साल बाद आई है। 25 सालों तक ये हमें गालियां दे रहे थे और अभी भी गालियां ही दे रहे हैं। अभी भी मनीष सिसोदिया पर एफआईआर। सत्येंद्र जैन पर एफआईआर। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, तुम लोगों को कुछ काम करने के लिए वोट दिया था। एफआईआऱ करने के लिए वोट नहीं दिया था। तुम्हें एफआईआऱ-एफआईआर खेलने के वोट नहीं दिया था। केजरीवाल ने कहा, इन्हें सरकार नहीं चलानी है। इनकी मंशा ही नहीं है। इनकी लूट चालू हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, इन लोगो ने हमें 25 साल तक गालियां दी। 10 साल थोड़ी शांति थी। अगर यही हाल रहा तो 5 साल के बाद अगले पां...