नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब भारतीय क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि पिछले साल के आखिर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस ऑफ स्पिनर ने अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लिया है। वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि आर अश्विन को सीएसके को कभी नहीं छोड़ना चाहिए था। अश्विन अब दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलने के लिए खुद को रजिस्टर कर रहे हैं। अश्विन ने आईपीएल में सीएसके के अलावा राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी ये टूर्नामेंट खेला है। अश्विन सीएसके के साथ सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। करियर...