नई दिल्ली, अगस्त 9 -- संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन के टैलेंट को लेकर किसी को शक नहीं लेकिन उसके बावजूद वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने और भारत की सीमित ओवरों की टीम का नियमित सदस्य बनने में नाकाम रहे। हालांकि, गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सैमसन को भारतीय टी20 टीम में जगह मिली। गंभीर के कोच बनने और सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ सबसे छोटे फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। वह वापसी के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में असरदार नहीं रहे लेकिन उन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक जड़कर अपनी क्षमता का परिचय दिया। यह भी पढ़ें- कोच ऐसा कर सकते थे.गंभीर-क्यूरेटर की नोकझोंक में हेडन को क्या अच्छा नहीं लगा? सैमसन ने पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन के ...