संभल, अक्टूबर 29 -- बिहार में तुम्हें तुम्हारी डिफेंडर सहित बम से उड़ा देंगे। यह धमकी उदयपुर फाइल्स बनाने वाले फिल्म निर्माता अमित जानी को फोन पर मिली है। अमित जानी जल्द ही बिहार चुनाव प्रचार के सिलसिले में जाने वाले हैं। वह संभल फाइल्स भी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जानी को धमकी तब मिली जब संभल स्थित क्षेमनाथ तीर्थ पर रुद्राभिषेक करके लौट रहे थे। कॉल करने वाले ने खुद को कश्मीर से 'शब्बीर' बताया और उन्हें उनकी आगामी फिल्म परियोजनाओं और बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रचार को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। फोन कॉल के दौरान कॉलर ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि तुम वही हो जो उदयपुर फाइल और अब संभल फाइल बना रहे हो। बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रचार में जा रहे हो। बिहार में तुम्हें तुम्हारी डिफेंडर सहित बम से उड़ा देंगे। फोन करने वाले की त...