भोपाल, मार्च 6 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बड़े बेटे कार्तिकेय के संगीत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ डांस किया। पिछले फरवरी महीने में भी शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी की रस्म में पत्नी साधना सिंह के साथ जट यमला पगला दिवाना गाने पर डांस करते नजर आए थे। अब वह बड़े बेटे कार्तिकेय के संगीत कार्यक्रम में थिरकते नजर आ रहे हैं। बता दें कि केंद्र...