नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- बिहार में एक छात्र ने प्यार में नाकाम होने पर आत्महत्या कर ली है। भोजपुर जिले के आरा शहर में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला स्थित एक लॉज में स्नातक के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसका शव रविवार की दोपहर लॉज के कमरा नंबर 14 में पंखे से लटका मिला। खुदकुशी से पहले का छात्र का एक वीडियो भी सामने आया है। उसमें पंखे से और गले में गमछा बांधे छात्र को रोते देखा जा रहा है। उसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें प्रेमिका पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। मृत छात्र कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के अचरज लाल के टोला निवासी केशव पाल का 25 वर्षीय पुत्र राकेश उर्फ भोला सिंह है। वह स्नातक खंड दो का छात्र था और करीब तीन महीने से अनाइठ मोहल्ला स्थित एक लॉज में रहता था। नौकरी की तैयारी भी करता था। उसके पिता झारखंड के धनबाद में रह पिकअ...