नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस के सामने बुधवार को हुई गोलीबारी ने संयुक्त राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने शूटर की तुलना जानवर से करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने का ऐलान किया, तो वहीं पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जताया। लेकिन बाइडन का दुख जताना अमेरिकियों को कुछ खास पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर ही लोगों ने इस घटना के लिए उन्हें दोषी ठहराना शुरू कर दिया। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि 2021 में बाइडन प्रशासन की नीति के तहत ही आरोपी लकनवाल अमेरिका आया था। नेशनल गार्ड्स के दो जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए बाइडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, "जिल और मैं इस बात से बेहद दुखी हैं...