ग्वालियर, जून 21 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के चंदन नगर घासमंडी क्षेत्र में 16 साल की 11वीं की छात्रा के साथ कोचिंग रूम के अंदर रेप का मामला सामने आया है। आरोप उसी कोचिंग के टीचर और संचालक विपुल श्रीवास्तव पर लगा है। छात्रा ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके मुंह पर हाथ रखकर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे और उसके माता पिता को जान से मार देगा। घटना सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे के बीच की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा ने घर जाकर मां को रोते हुए आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर ग्वालियर थाने पहुंचे। पुलिस ने तत्काल रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। शहर के उपनगर ग्वालियर निवासी यह किशोरी पास ही के एक स्कूल में 11वीं की छात्रा है। वह बीते एक महीने से ...