मुरादाबाद, सितम्बर 25 -- यूपी के मुरादाबाद में प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने अपनी जान दे दी। युवक का शव आम के बाग में खून से लथपथ मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह की परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और शाम को उसका शव मिल गया। परिजनों ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। शव मिलने की सूचना पर परिवार और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। अजीम के सीने में गोली लगने का निशाना है। उसके पास एक देशी तमंचा भी पड़ा मिला। वहीं जेब से दो कारतूस भी मिले हैं। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए सैंपल जमा किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली दिल के पास लगी मिली है। कुंदरकी नगर के रहने वाले सलून संचालक अजीम (22) पुत्र यासीन उर्फ लाला नगर के मोहल्ला कायस्तान में अपनी ...