कानपुर, फरवरी 16 -- शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद की खबरें आती हैं। कुछ विवाद थाने और फिर कोर्ट तक जा पहुंचते हैं। कानपुर में जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शादी के महज चार साल बाद ही पति-पत्नी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। बात तलाक तक पहुंची तो पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस कर दिया। पत्नी ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दायर की। हालांकि कोर्ट ने पति से तलाक और एकमुश्त स्थाई निवर्हन भत्ता दिलाए जाने की पत्नी की मांग को खारिज कर दिया। पत्नी कोर्ट में पति की क्रूरता को साबित नहीं कर सकी। विवाह में खर्च हुई राशि के दस्तावेज तो दाखिल कर दिए लेकिन शादी कब हुई यह तक नहीं बता सकी। इस पर पारिवारिक न्यायालय की अपर प्रधान न्यायाधीश प्रथम रेखा सिंह ने केस खारिज कर दिया। चकेरी की दहेली सुजानपुर निवासी युवती का विव...