मांडर, अगस्त 18 -- झारखंड में नाबालिग लड़की का एक महिला द्वारा बलात्कार कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां के मुताबिक पड़ोस के एक व्यक्ति ने बताया कि कॉलोनी की एक महिला नाबालिग को स्कूटी पर लेकर गई है। नाबालिग की मां ने जब महिला से अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उसका जबाब था कि 'तुम्हारी बेटी काम से गई, जो करना है कर लो'। पीड़िता की मां के मुताबिक लगभग चार घंटे के बाद नाबालिग सड़क पर अकेली आती दिखी है। पीड़िता ने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई। उसने मां को बताया कि कॉलोनी की महिला उसे साथ ले गई और एक अनजान व्यक्ति को सौंप दिया। उस व्यक्ति ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। लड़की ने अपने साथ हुई हैवानियत को बताया तो घर-परिवार और आस-पास के लोग हैरान रह गए। इसके बाद पीड़िता के माता-पिता और कॉलोनी की दर्जन भर महिलाएं रविवार की रात लगभग ...