इटावा औरैया, जुलाई 26 -- बकेवर (इटावा), संवाददाता। तुम्हारा बेटा पहलगाम हमले में शामिल था। तुम्हारे परिवार पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। सबको फांसी होगी। बचना है तो खाते में 15 लाख रुपये डाल दो। साइबर ठग ने खुद को दिल्ली का आईजी बताते हुए रिटायर दंपति को यह धमकी दी। सहमा दंपति सात घंटे तक उनकी 'डिजिटल अरेस्ट में रहा। दहशत इतनी थी कि दंपति ठग के खाते में रुपये भेजने के लिए बैंक पहुंच गया। उनकी घबराहट देख कैशियर को संदेह हुआ। उसने बैंक मैनेजर को सूचना दी, जिनकी सूझबूझ से दंपति के 15 लाख रुपये बच गए। कस्बे के अरविंद गुप्ता ग्राम विकास संस्थान में लिपिक और उनकी पत्नी मधु गुप्ता शिक्षिका थीं। दोनों रिटायर हो चुके हैं। बेटा झांसी में नौकरी करता है। अरविंद गुप्ता बताते हैं-24 जुलाई की सुबह आठ बजे मुझे अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले...