अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित क्लीनिक संचालक के बुजुर्ग पिता से एक फर्जी आईपीएस ने रौब गांठते हुए बड़ी ठगी कर ली। व्यक्ति बाकायदा सूट-बूट पहनकर गाड़ी में आया। उसने खुद को सीआईडी में अधिकारी बताया और मरीजों की आवाजाही रुकवा दी। फिर बुजुर्ग को बंधक बनाते हुए मारपीट की। अवैध रूप से कमाई करने का भय दिखाकर एनकाउंटर तक की धमकी दे डाली। इसके बाद 10 लाख रुपये और जेवरात बैग में रखकर फरार हो गया। घटना 12 दिन पहले की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी कैद हो गया। घटना सच पाए जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फर्जी आईपीएस की तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं। जलालपुर रोड स्थित प्रिंस नगर निवासी योगेंद्र प्रसाद भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत हैं। उनके बेटे डॉ. सचिन का जलालपुर रोड पर सचदेव क्लीनिक है...