मुंबई, नवम्बर 5 -- मुंबई के साकीनाका इलाके में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां खाने का पार्सल लाने के मामूली विवाद में चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय जावेद अहमद खान के रूप में हुई है, जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर था। पुलिस के मुताबिक, जावेद अपने चार दोस्तों के साथ साकीनाका के जरीमारी इलाके में रहता था। सभी दोस्त उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और बीते सात-आठ साल से मुंबई में एक साथ रहकर टैक्सी चलाने का काम करते थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, साकीनाका पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी शहबाज खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश में चार विशेष टीमें गठित की गई हैं और रेलवे टर्मिनस पर भी...