रांची, दिसम्बर 4 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के डाहू पंचायत अंतर्गत तुम्बुकेल गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार बरसात के समय केंद्र की छत से पानी रिसने लगता है, जिससे प्लास्टर झड़कर गिरने की स्थिति बन जाती है। इससे केंद्र में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाता है और मजबूरन बच्चों को बाहर बैठकर ही गतिविधियां संचालित करनी पड़ती हैं। केंद्र में पेयजल की सुविधा भी पूरी तरह चरमराई हुई है। आंगनबाड़ी भवन में अपना कोई चापाकल नहीं है। वर्तमान में बगल में बने मिनी सोलर जलमीनार से कामचलाऊ तरीके से पानी की व्यवस्था की जाती है, लेकिन धूप न होने पर यह जलापूर्ति बंद हो जाती है। ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए खाना बनाने और पीने योग्य पानी की व्यवस्था करने के लिए करीब आधा किलोमीटर दूर स्...