मुंगेर, मई 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आनंंदमार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ श्री आनंदमूर्ति जी के 104वीं जयंती को लेकर आंनदमार्गियों द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में वलीपुर जागृति मधु मंजुल जमालपुर बाबा नगर जमालपुर परिसर में देर रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आनंदमार्ग विद्यालय, वलीपुर के करीब 100 बच्चों ने प्रभात गीत, संगीत, नृत्य व नाटिका की प्रस्तुति देकर आनंदमार्गियों को भक्ति के सागर में डुबो दिया। मौके पर केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत जी, डायसिस सचिव आचार्य सदविरानंद अवधूत जी, गर्ल प्राउटिस्ट सेक्रेटरी अवधुतिका आनंद प्रभा आचाय ने बारी बारी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान अंशुमान, माही, दिव्या, रोशन, करण, अर्...