रांची, मई 8 -- खलारी, प्रतिनिधि। तुमांग प्रभावित अधिकार मोर्चा का रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर एक आवश्यक बैठक गुरुवार को धमधामियां नवा टोला बस्ती में संपन्न हुई, जिसमें तुमांग पंचायत के प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष सुधीर उरांव ने की और की संचालन दीपक उरांव ने किया। बैठक में शामिल सभी प्रभावित लोगों ने एक मत से रोहिणी परियोजना रोड सेल डंप से स्थानीय प्रभावित लोगों को रोजगार देने को लेकर प्रसताव पारित किया। वहीं कई अन्य मुद्दों को भी लेकर चर्चा किया गया, जिसमें धमधमियां तुमांग पंचायत के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार मुहैया कराने, निजी कंपनी द्वारा कराए जाने वाले सभी कामों में स्थानीय प्रभावित लोगों का रोजगार सुनिश्चित करने, सीसीएल द्वारा रोजगार देने की उद्देश्य से शुरू किए गए रोड सेल डंप में मशीन के बजाए मैनुअ...