पलामू, अगस्त 25 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। तुमांग ढुब में करमा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक अमृत भोगता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ढुब में करमा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। पूजा के सफल संचालन के लिए पूर्व की ही कमेटी को बरकरार रखा गया है। साथ करमा पूजा में सभी ग्रामीणों से सहयोग करने का भी आग्रह किया गया है। बैठक में मुक़द्दर लोहरा, बालेश्वर भोगता रामेश्वर भोगता, लालमनी भोगता उमेश लोहरा, सूरज लोहरा, बिनोद गंझु, राजेंद्र गंझु, सूरज भोगता, संतोष गंझु, सुनील भोगता, मनोज गंझु, लेदवा गन्झु राजू गंझु, सुमन भोगता, राजा शर्मा, महेंद्र चौहान, पुशन गंझु सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...