वरिष्‍ठ संवाददाता, मई 6 -- मथुरा में तैनात एक सिपाही ने शादी का वादा करके एक तलाकशुदा महिला से संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। इस साजिश में सिपाही की मां भी शामिल रही। फिराेजाबाद के रामगढ़ थाने में युवती की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस महानिरीक्षक आगरा के आदेश पर आरक्षी, उसकी मां और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सिपाही ने खुद को तलाकशुदा बता युवती पर डोरे डाले मगर वह वर्तमान में भी पूर्व तलाकशुदा पत्नी संग रहा है। इससे पहले भी आरोपी चार युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसा चुका है। थाना रामगढ़ में सम्राट नगर निवासी पीड़ता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह तलाकशुदा है। मोहल्ले की गली नम्बर दो सरजीवन नगर निवासी ऊषा देवी पत्नी रामदयाल षड्यंत्र के तहत नवम्बर 2023 में उसके घर आकर उसकी मां से बोली क...