बरेली, अक्टूबर 26 -- यूपी के बरेली में प्रेमिका से मिलने आए पीलीभीत के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अगले दिन सुबह युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली। घर वालों का आरोप है कि उसका बेटा प्रेमिका के बुलाने पर उससे मिलने पहुंचा था, जहां लड़की के घर वालों ने घेरकर उसके बेटे को पीट-पीटकर मार डाला और लाश को पेड़ से लटका दिया। युवक की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है। पीलीभीत के बीसलपुर के गांव पटनिया निवासी 27 वर्षीय आदेश सिंह का शव रविवार को सुबह बरेली के फरीदपुर थाने के गांव मनपुरा में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। आदेश के परिजनों ने पड़ोसी गांव के कुछ लोगों प...