आगरा, अप्रैल 29 -- साहित्यिक संस्था साहित्य संकल्प के तत्वावधान में श्री डीडू माहेश्वरी युवक मण्डल एवं एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्युमन राइट ने श्रीमती गंगा देवी भवन में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन कराया। कार्यक्रम संस्थापक हास्यकवि निर्मल सक्सेना के निर्देशन में अमित सक्सेना ने कराया। अध्यक्षता गोपाल माहेश्वरी ने की। संयोजन चाचा मुरारी लाल वार्ष्णेय ने किया। इस दौरान आयोजित हुए सम्मान समारोह का संचालन नगर के कवि मनोज मंजुल ने किया। मुख्य अतिथि सीडीओ सचिन, एडीएम राकेश पटेल, सीएमएस डा. संजीव सक्सेना, चेयरमैन मीना बौहरे, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बौहरे ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया। डा. शुभम त्यागी ने माँ वाणी की वंदना प्रस्तुत की। बरेली से आए कवि कमलकान्त तिवारी ने पढ़ा कि उग्रवाद के आकाओं के आकाओं का रक्त बहा...