रामनगर, मार्च 6 -- रामनगर। भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने गुरुवार को आयुक्त दीपक रावत से मिलकर मालधन के तुमड़िया डैम में जल्द नौका विहार शुरू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह व्यवस्था लागू होने से कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही राजस्व गांव चोपड़ा के जूनियर हाईस्कूल में दो कक्ष व शौचालय बनाने की मांग की। सभासद राहुल रावत ने मोहल्ला भरतपुरी, कोसी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर पूर्व मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत, मोहन चंद्र जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...