सिमडेगा, अक्टूबर 22 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के सिकरियाटांड स्थित तुमगा गांव में मंगलवार की रात इंद मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकंदर बरवा, खनन निरीक्षक सुभम दत्ता और थाना के एएसआई अखिलेश दुबे शामिल थे। मौके पर मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान है और जब अच्छी फसल होती है, तो किसान भगवान इंद्र को धन्यवाद देने के लिए इस पर्व को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सामाजिक एकता मजबूत होती है, बल्कि हमारी विलुप्त होती लोक संस्कृति और परंपराएं भी जीवित रहती हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम के द...