बगहा, मई 5 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। प्रखंड के तुमकडिया गांव पर कटाव के खतरे को लेकर बरसात से पहले कटावरोधी कार्य की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि कटावरोधी कार्य नहीं होने पर बरसात शुरू होते ही पंडई नदी इस गांव में तबाही मचाएगी। ग्रामीण बृजेश मणि तिवारी, सुरेश मणि तिवारी, उमेश प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, संतोष मणि तिवारी, प्रेम कुमार, संतीश कुमार, सुधांशु कुमार, गोपाल कुमार, ओमप्रकाश यादव आदि ने बताया कि पानी के दबाव वाले जगह पर स्थायी बांध की जरूरत है। ग्रामीणों ने कहा कि बीते पांच वर्षों में कटाव करती हुई नदी गांव के करीब पहुंच गई है। करीब एक दर्जन घर भी कट चुके हैं। कटावरोधी कार्य नहीं कराने पर ग्रामीणों ने पिछले वर्ष चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दी थी। हालांकि अधिकारियों ने वहां पहुंचकर कटावरोधी कार्य कराने का आश्वासन ...