लातेहार, अप्रैल 27 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचायत में डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस के विस्थापित रैयतों और हाइवा ऑनरों ने शनिवार सुबह 6 बजे से कोयला परिवहन रोक दिया। डीवीसी कोल माइंस लिमिटेड पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने और सीएसआर व पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि चार साल पहले कंपनी ने 75 प्रतिशत नौकरी देने, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पानी, बिजली और सामाजिक विकास का वादा किया था। लेकिन चार साल बाद भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ। कंपनी मनमानी कर रही है। विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। रैयतों ने कहा कि बार-बार चर्चा के बाद भी समाधान नहीं हुआ। अधिकारी सिर्फ झूठा आश्वासन देते हैं। यहां के लोग धूल से परेशान हैं। आवाज उठाने पर झूठे एफआईआर की धमकी दी जाती है। कोयला परिवहन बंद ...