रांची, नवम्बर 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। तुपुदाना ओपी क्षेत्र के चापाटोली पुगड़ू से कार से बकरी की चोरी कर भाग रहे चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की। लोगों की पिटाई से जख्मी बकरी चोर को बाद में पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी युवक की पहचान लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला में यूनियन बैंक के पास रहने वाले मो वसीम कुरैशी के रूप में हुई। वह पिछले दिन कार संख्या जेएच-01-सीक्यू 5860 से पुगड़ू गया था। वहां पर उसने चारी तिर्की की बकरी की चोरी कर ली थी और कार में रखकर भाग निकला था। ग्रामीणों ने कार से चारी की बकरी ले जाते देखा और शोर मचाया। इसके बाद पीछा कर ग्रामणों ने कार को रुकवाया और चालक की सीट पर मौजूद वसीम को बाहर निकाला। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। मामले में बकरी की मालकिन चारी तिर्की की लिखित...