बोकारो, अप्रैल 7 -- बोकारो। तुपकाडीह में रामनवमी पर पांच झंडा शोभायात्रा का मिलन रविवार को तांतरी मेनरोड में हुई। भव्य झांकी और जयकारे के साथ रेलवे स्टेशन रोड, मेनरोड व आंबेडकर नगर झंडा का तांतरी और मानगो झंडा लेकर सभी रामभक्तों ने चैती दुर्गा मंदिर और बाबा महादेववर नाथ मंदिर पहुंच कर पूजा की। इस बड़े जुलुस को संभालने के लिए जरीडीह और बालीडीह ओपी थाना पुलिस के साथ जिले से आये अन्य पुलिस बल ने भी सहयोग किया। आरएसएस के कार्यकर्ता और नोजवान बम ग्रुप आदि संगठनों की ओर से सभी श्रद्धालुओं के बीच शर्बत, गुड़ व चना का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...