बोकारो, मई 29 -- बेरमो कोयलांचल व बोकारो लोहांचल को जोड़ने वाला जैनामोड फुसरो मार्ग तुपकाडीह जहां यात्री सुविधाए नगण्य है। वर्षों पूर्व यहां पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने एक यात्री शेड निर्माण करवाया था। लेकिन पुराने होने के कारण शेड का सीमेंटेड छत धराशाही हो गया। आज सिर्फ दिवाल खड़ा है व छत विहीन हो लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। जबकि यहां विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता हैं। परंतु शेड को बनवाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। नतीजा है कि यहां से आवाजाही करने वाले यात्रियों को बारिश व धूप के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नित्य दिन इस मार्ग से फुसरो गिरीडीह बिहार, रांची जैनामोड़ बोकारो के लिए यात्री गाड़ी पकड़ने के लिए आते हैं। जिन्हें शेड के अभाव में कड़ी धूप व बारिश में उन्हें होटलों या फिर अन्य...