बोकारो, नवम्बर 11 -- तुपकाडीह के तीन पंचायत क्रमशः तांतरी उत्तरी , दक्षिणी और खुटरी के गांव जाकर घर घर में जाकर स्वास्थ्य सहिया ओर आंगनबाड़ी की सेविकाएं कुष्ठ रोगी की खोजबीन करेंगे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ प्रियंका मुर्मू ने बताया कि यह खोज आगामी 26 नवम्बर तक चलेगा। गांव के लोग भी इस काम में सहयोग करें तो अच्छा रहेगा। जिन्हें इस प्रकार की बीमारी है वे खुद सेंटर में आकर बताएं, इलाज करना स्वास्थ्य कर्मियों का काम है। मौके पर एएनएम शबनम भारती, प्रतिमा सिन्हा, मनोज दास ,विधान कुमार ,लोकनाथ महतो , दिनु दास, प्रमिला देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...