बोकारो, जून 27 -- बीएसएल कूलिंग पोंड से लगभग 35 किमी लंबे तेनु बोकारो नहर रोड पर आमजन का चलना मुश्किल हो गया है। बड़े बड़े गड्ढे और मिट्टी के कारण बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। तुपकाडीह नहर चौक से पुरब बीएसएल के टीसी गेट और पांच नंबर गेट तक चलने वाले हाइवा डंफर के कारण प्लांट में काम करने जाने वाले कर्मियों के साथ साथ इसी रोड से सेक्टर जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। मुसलाधार बारिश के कारण रोड के पत्थर और गिट्टी जानलेवा साबित हो गई है। तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय जाने वाले लोगों को कई परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों को अपने घर गांव तक जाने के लिए सोंचना पड़ता है। कोर्ट कचहरी के लिए जैनामोड़ , पेटरवार होते लंबी दूरी तय करने लोग मजबूर हैं। इधर बेरमो विधायक अनुप सिंह ने बताया कि रोड को बनाने का टेंडर हो गया है बरसात के बाद काम शुरू ...