बोकारो, अगस्त 30 -- शुक्रवार को तुपकाडीह के निजी व सरकारी स्कूलों में हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जयंती सह खेल दिवस के अवसर पर श्रमिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने नारा लगाते हुए जुलूस निकालकर लोगों को खेल को बढ़ावा देने के लिए अपील की। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चम्मच रेस , बिस्किट रेस , बोरा दौड़ , तीन पैर दौड़ , खो खो आदि में विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने इनाम पर कब्जा जमाया। प्राचार्य मंटू गिरि ने विजेता टीम को प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर सचिव भास्कर अग्रवाल ,धनंजय महतो समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...