बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंड तुपकडीह के जागृति नगर में स्थित श्री सार्वजनिक काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय चंडी पाठ उत्सव रविवार को दामोदर नदी तांतरी घाट से कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में कुंवारी कन्या और महिलाओं ने मंगल कलश को सिर पर लेकर चल रही थी। दामोदर नदी के तांतरी घाट से कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल तक आने के बाद उसे यज्ञ मंडप में सजाकर रखा गया। कलश यात्रा के दौरान मां काली व मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वरीय सलाहकार निवारण दिगार व वकील अग्रवाल ने बताया कि मंडप प्रवेश के साथ ही यज्ञ प्रारम्भ हो गया। मुख्य पुरोहित कुलदीप पांडेय के साथ अंकित पांडेय, रोहित पांडेय, कन्हाई पांडेय व अभिनाश शास्त्री ने मुख्य यजमान बीरेंद्र महतो सपत्नीक के हांथों सभी...