सासाराम, अक्टूबर 4 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर पहाड़ी के विभिन्न वाटर फॉल में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए वहां जाने पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने किसी भी झरने पर नहीं जाने देने के लिए पहरा शुरू कर दिया है। खासकर मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल व मांझर कुंड सहित अन्य झरने में जाने पर लगी रोक लगायी गई है। उक्त स्थानों पर लगातार झरना में जलस्तर बढ़ रहा है। पानी का बहाव भी तेजी के साथ हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...