घाटशिला, दिसम्बर 19 -- पोटका, संवाददाता । पोटका थाना क्षेत्र के टाटा हाता मुख्य मार्ग पर तुड़ी लाइन होटल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे की है। जानकारी के अनुसार, बंगाल के आसनसोल का निवासी वाहन चालक मो कलाम अपनी 609 गाड़ी तुड़ी लाइन होटल में खड़ी कर सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोटका पुलिस को दी जिसके उपरांत घायल युवक को इलाज हेतु जमशेदपुर भेज दिया। पुलिस फरार वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...