नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, व.सं.। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शन के लिए शनिवार को तुगलकाबाद निवासियों ने पंजीकरण कराया। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बीएसईएस की तरफ से लगाए गए कैंप का उद्घाटन किया। कैंप में बीएसईएस के सीईओ अभिषेक रंजन भी शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद ने तुगलकाबाद के विकास के लिए दस करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की। सांसद बिधूड़ी ने बताया कि कैंप में नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं का मौके पर निवारण किया गया। निगम के मध्य जोन के उपायुक्त शाश्वत सौरभ, इलाके के एसडीएम, दिल्ली जल बोर्ड के एडिशनल चीफ इंजीनियर भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...